गोरखपुर चौरी चौरा राधाकृष्ण बिक्रम सिंह बासमती देवी इंटरमीडिएट कालेज चौरी चौरा में वार्षिक प्रगति पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र छात्राओं पुरस्कृत किया गया। प्रगति पत्र मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।
इस मौके पर अभिभावक गणों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्कूल के प्रबंधक अंबुज पटेल ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। जीवन में हमेशा सकारात्मकता बनी रहनी चाहिए तथा सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण का होना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन तथा पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। और सभी उपस्थित अविभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ओंकार सिंह ने कहा कि लगन से शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि शिक्षा का समाज में बहुत बड़ा महत्व है। आगे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक मेहनत करने की सलाह दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। इस अवसर पर कॉलेज के संचालक अंबुज पटेल, प्रधानाचार्य ओंकार सिंह, हृदय नारायण, बशिष्ट उपाध्याय, अभिषेक कुमार, सुनील सिंह, अमरनाथ, प्रमोद तिवारी, प्रेमशीला, अर्चना सिंह, रोशनी, अंजली, पूजा, नेहा, निशा , शोभित आनंद नीलम सरोज अनिषा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार