हमीरपुर जिले के धुंध पुर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गांव के एक मरीज की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर के क्लीनिक के सामने शव रखकर जमकर हंगामा काटा। घटना की जानकारी होने पर गांव पहुंचे सदर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ बताया कि कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिस पर शासन स्तर पर अवगत कराया गया है, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलवा कर कार्यवाही कराई जाए।
मामला सुमेरपुर ब्लाक के धुंध पुर गांव का है। जहां पर खान अस्पताल के नाम से सलीम खान एक क्लीनिक चलाता है। क्लीनिक में इलाज के बाद एक ग्रामीण की मौत हो गई। डॉक्टर के इलाज के बाद हुई मौत से परिजनों ने गांव में खुले क्लीनिक के सामने शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी होने पर पहुंचे सदर विधायक मनोज प्रजापति ने बताया कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं, झोलाछाप और फर्जी अस्पतालों के खिलाफ मुहिम चलाकर बंद करने का प्रयास करें । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में चल रहे इस अस्पताल में इलाज से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिले में सैकड़ो की संख्या में फर्जी क्लीनिक चल रहे हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
रिपोर्ट हरिश्चंद राजपूत