गोरखपुर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए काफी कार्य कर रहे हैं। लेकिन वहीं मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों की लापरवाही सामने आ रही है.गोरखपुर के झगहां क्षेत्र के गहिरा के रहने वाले राजेश कुमार अपने भाई का इलाज कराने के लिए गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचे थे.उनके छोटे भाई के पैर में मैरवा स्टेशन पर चोट लग गया था। जिसका इलाज करने के लिए वह जिला अस्पताल की इमरजेंसी वह आदमी पहुंचे थें। राजेश कुमार का कहना है की उनका छोटा भाई अस्पताल के बाहर से वार्ड में जाने में असमर्थ था उनका कहना है कि उन्होंने भाई को वार्ड में ले जाने के लिए स्ट्रेचर मांग की उनका कहना है कि स्ट्रेचर होने के बाद भी वहां के कर्मचारी टाल मटोल करते रहें और उन्हें अपने भाई को बिना स्ट्रेचर सहारा देकर वार्ड में ले जाना पड़ा जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई है।
उनका कहना है कि अस्पताल में सारी सुविधा होने के बावजूद भी कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं जिसका खामियाजा मरीज और तीमारदारों को झेलना पड़ रहा है. आप विजुअल में साफ देख सकते हैं कि किस तरीके से वह अपने मरीज को लेकर वार्ड में जा रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कहा था कि मरीज और उनके तीमारदारो को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न होने पाए इसका पूरा ख्याल अधिकारी और कर्मचारी रखें बावजूद उनके आदेश का गोरखपुर जिला अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं।
रिपोर्ट धनेश कुमार