सिद्धार्थनगर नगर पंचायत इटवा में नरक पंचायत जैसा इमेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
बारिश शुरू होते ही गांव के मुख्य रास्ते पर भरा है गंदा पानी स्कूली बच्चे गंदे पानी से होकर जाते हैं स्कूल।
वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर के लिए यह गंदगी भरा पानी बना है मुसीबत का सबक।
सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों ने की है नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत उसके बाद भी जल जमाव की समस्या नहीं हो रही दूर।
गंदे पानी में से हो कर स्कूली बच्चें स्कूल आने-जाने के लिए है मजबूर।
वायरल वीडियो नगर पंचायत इटवा के विकास के दावों की जमकर खोल रही है पोल।
कल का बताया जा रहा है यह वायरल इमेज जिसमें नगर पंचायत इटवा के विकास की हकीकत आ रही सामने।
नगर पंचायत इटवा के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर का है यह वायरल वीडियो।
रिपोर्ट दीप कुमार