लखनऊ ईडी ने शेखर हॉस्पिटल के डॉक्टर आमोद सचान पर कसा शिकंजा। ईडी ने डाक्टर सचान के खिलाफ मिली शिकायतों की गोपनीय जांच की थी। ईडी ने जांच रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग, केजीएमयू और सीबीआई को भेज कार्यवाही की सिफारिश की है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में फार्माकोलॉजी विभाग के मुखिया रहते हुए शेखर हॉस्पिटल चलाने का आरोप। ईडी की गोपनीय जांच में डॉ. एके सचान के पास आय से अधिक संपत्ति होने के पुख्ता सबूत मिले। गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये का लेन-देन करने के भी सबूत मिले। यदि सीबीआई केस दर्ज नहीं करती है तो ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।