अयोध्या महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुविधाओं में इजाफा होता जा रहा है। ओला कैब सर्विस शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट पर फूड कोर्ट खोलने की योजना बनाई गई है। इसमें यात्रियों को लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। इसके साथ ही यात्रियों के लिए एक टिकट काउंटर तैयार कराया गया है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा तक अयोध्या में एयरलाइंस की बहार आ गई। कंपनियों ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश के कई महानगरों के लिए फ्लाइट्स शुरू कर दी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट पर देश के कोने-कोने से ही नहीं विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। यात्रियों की ही मांग पर ओला कैब सर्विस की सेवा शुरू की गई थी।अब सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट खोला जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अभी प्रॉसेस में हैं। एयरपोर्ट के भवन के ठीक बगल में ही आधुनिक टिकट काउंटर भी बनाया गया है। यह टिकट काउंटर किसी एयरलाइन कंपनी को दिया जाएगा। इसे खोलने का मकसद यह है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति बाहर से टिकट खरीद सकेगा।