बस्ती लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हरीश दिवेदी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बस्ती पहुंचे

बस्ती लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हरीश दिवेदी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बस्ती पहुंचे, केंद्रीय मंत्री का बस्ती में भोजपुरी बोलने का अलग अंदाज दिखा, उन्होंने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन कर सभा में जोश भर दिया, उन्होंने कहा की भगवान राम, भगवान कृष्ण और महादेव की पावन भूमि उत्तर प्रदेश में आप सब को हमार हाथ जोड़ कर प्रणाम, बस्ती कै फिर जिताए दा भाई हरीश का सांसद बनाए दा,

उन्होंने कहा की आज कितनी भी गर्मी हो लेकिन आप लोगों ने गर्मी को भी ठंडा कर दिया ऐसा लगता है यहां भी शिमला जैसी ठंडी हवाएं चल रही है, यूपी ठंडा हुआ गुंडई से, दबंगई, मफियावार और गैंगवार से और यूपी ठंडा हुआ परिवारवाद से, विपक्ष के खठबंधन में आज एक ही परिवार के एक ओर परिवार के ही सारे सदस्य मैदान में हैं, दूसरी वोर भाई बहन चुनाव लड़ने से मुकर गए और उत्तर प्रदेश को टाटा बाय बाय करके चले गए, जल्द ही वायनाड भी उनको टाटा बाय बाय बोलने वाला है, आज चुनाव दो विचारधारा के बीच है एक ओर राम और रामसेतु को काल्पनिक बताने वाले और राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले हैं एक ओर राम भक्त और राम मंदिर बनवाने वाले हैं,

उन्होंने कहा की विपक्ष के कुछ लोग वोट जिहाद की बात कर रहे हैं, जिहाद को बात बोलने वालों को मैं कहूंगा कि भारत का भविष्य जिहाद और फसाद से तय नहीं होगा, भारत बाबा साहब के दिए संविधान से चलता है, फतवे और जिहाद के दिन चले गए हैं लोग जागरूक हो गए हैं, जो लोग जाती धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे उनका काम नहीं चलेगा, दिल्ली पर अब गौरी, गजनवी और मुगलों का शासन नहीं है,अब भारतीयों द्वारा चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार चल रही है, उन्होंने कहा की 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, 4 करोड़ पक्के मकान बनाए आगे 3 करोड़ और मकान बनाएंगे, 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई आगे 3 करोड़ और बनाएंगे, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को इलाज और 80 करोड़ को अनाज मिल रहा, मोदी जी के नेतृत्व में लोग विकास का स्वाद चख चुके हैं, मुसलमान भाई बहन भी मोदी जी के साथ खड़े हैं

रिपोर्ट अमृत लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *