अयोध्या सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने प्रदेश के डिप्टी मुख्य मंत्री बृजेश पाठक को दी चुनौती, कहा ईमानदार मंत्री हैं तो लड़े लोकसभा का चुनाव, जहां से लड़ेंगे बृजेश पाठक वहीं से मैं लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव,
पवन पांडे ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को बताया उछलकूद मंत्री,
बृजेश पाठक के बयान पर कि अखिलेश यादव व शिवपाल यादव डर बस नहीं लड़ रहे लोकसभा चुनाव,
पवन पांडे ने दिया जवाब, बृजेश पाठक सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रहे अनर्गल प्रलाप,ब्रजेश पाठक ने बयान दिया, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व शिवपाल यादव डर बस नहीं लड़ रहे लोकसभा का चुनाव, यह अधिकार बृजेश पाठक को नहीं है कि सपा का कौन नेता चुनाव लड़ रहा है या नहीं लड़ रहा है, पूरे उत्तर प्रदेश में मरीज मर रहे हैं दवाइयां नहीं है, ब्लैक में दवाइयां बिक रही है, अस्पताल में कालाबाजारी चल रही है, डॉक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं, एंबुलेंस में डीजल पेट्रोल नहीं है, पूरे प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है और स्वास्थ्य मंत्री उछलकूद में व्यस्त हैं,
पवन पांडे ने चुनौती देते हुए कहा आपके अंदर नैतिकता है तो लोकसभा का लड़े चुनाव ,जहां से आप लड़ेंगे मैं वहां से लडूंगा, अगर आपको लोकसभा चुनाव की इतनी ही चिंता है और आपकी छवि इतनी अच्छी है नेक है ईमानदार हैं तो लड़े लोकसभा का चुनाव, जहां से आप लड़ेंगे वहीं से मैं लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव, अगर नैतिकता है तो चुनौती स्वीकार कीजिए- पवन पांडे