गोरखपुर चांद रात पर होने वाले भीड़ भाड़ के मद्देनजर सीओ कोतवाली ने पैरामिलिट्री फोर्स और दलबल के साथ क्षेत्र में किया पैदल गस्त।
आज चाँद दिखाई देने के बाद कल गोरखपुर में बड़े ही हंसी खुशी के साथ ईद का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में आज शाह मारूफ, रेती, घंटाघर सहित आसपास के अन्य बाजारों में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ होती है। पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाए बच्चों के साथ बाजरो में खरीदारी करने के लिए निकलती है। इस भीड़ भाड़ को देखते हुए सीओ कोतवाली ने बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बाजारों में पैदल गस्त किया।
आपको बताते चलें कि चांद दिखाई देने के बाद अगले दिन ईद का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में चांद रात के दिन शाहमरूफ़, रेती, घंटाघर सहित अन्य बाजारों में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए निकलती हैं।ऐसे में बाजारों में होने वाले जबरदस्त भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सीओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने पैदल गस्त किया। इस दौरान कोतवाली थाना से नखास,रेती चौक,घंटाघर घोष कंपनी सहित अन्य बाजारों में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा की भावना जगाई गई। इस मौके पर सीओ कोतवाली ने बताया कि आप सभी लोग अपने अपने पर्व को हंसी खुशी और आपसी भाईचारे के साथ मनाए। अगर किसी ने भी त्योहारों में खलल डालने की कोशिश किया। तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। अगर आपको कही भी कोई अराजक तत्व दिखाई देता है। तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दीजिए। पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करेगी
रिपोर्ट धनेश कुमार