गोरखपुर सब कुछ जान कर भी मिलावट खोर इंसानियत को करते हैं शर्मसार खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने और उनकी गुणवत्ता को स्तरीय बनाए रखने के लिए देश में खाद्य संरक्षा और मानक कानून लागू है!लेकिन गौर करें तो मिलावटखोरों में इस कानून का कोई भय नहीं है ना इंसानियत जब कि इन्हें स्वयं पता हैं कि जब हम इनमें मिलावट करते हैं तो किसी की जान से खेलते हैं लेकिन सब कुछ जानकर भी कुछ पैसे की खातिर इंसानियत को शर्मसार करते हैं! लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट और बढ़ते दाम पर लगाम नहीं लगाना लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है!मिलावटी खाद्य पदार्थ पकड़ने पर मिलीभगत से घटित घटना को दबा दिया जाना आने वाले भविष्य के लिए चिंता का विषय है! आम नागरिक के स्वास्थ्य पर खाद्य पदार्थों का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है! निष्पक्ष भाव से इन घटनाओं को रोकने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार