बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा के अतर्रा कस्बे पहुंचे जहां पर उन्होंने हिंदू इंटर कॉलेज में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन के दौरान सपा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग हैसियत सर्वे कराकर ऐसा प्रमाण पत्र देना चाहते हैं कि सभी लोग ठेले वालों के बराबर आकर खड़े हो जाएं आप लोगों की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास कर रहे हैं क्या ऐसे लोगों की आप लोग सरकार बनाएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा कि माफियाओं और गुंडों का समर्थन करने वाले और राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वालों को क्या आप सत्ता पर भेजेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में जहां एक तरफ भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। तो वहीं गुण्डो माफिया का राम नाम सत्य हो रहा है। राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों को क्या आप लोग समर्थन करेंगे। चुनावी जनसभा में मौजूद स्वयं सेवकों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार अयोध्या में भगवान श्री राम लाल के मंदिर का जिक्र करते हुए।
जनसभा में मौजूद समाज सेवकों से एक बार दर्शन करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने गुरो का समर्थन किया है बुंदेलखंड को पानी पानी के लिए तरसा मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने गुरो का समर्थन किया है बुंदेलखंड को पीने के पानी के लिए तरसा दिया है भ्रष्टाचार की नई-नई बातें लिखी है उन लोगों को बिल्कुल भी वोट ना करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बना करके देश को सशक्त और विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भागीदारी करें।आपको बता दें कि बांदा में पांचवी चरण में मतदान होना है जिसको लेकर के अब लगातार चुनावी रैलियां हो रही है आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा की धरती से विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है।