BJP National Council Meet 2024 Delhi: बीजेपी के आज से शुरू होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर समेत दो प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। पीएम मोदी भी इस अधिवेशन में शामिल होंगे और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
BJP National Council Meet 2024 Delhi: भारतीय जनता पार्टी का नई दिल्ली में आज से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। इस अधिवेशन में राम मंदिर समेत दो प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इन प्रस्तावों में विकसित भारत : मोदी की गारंटी और राम मंदिर शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अधिवेशन में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पहले प्रदर्शनी देखेंगे। इसके बाद वे राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में दोनों प्रस्तावों को अलग-अलग दिन पेश किया जाएगा। अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
पीएम मोदी-जेपी नड्डा करेंगे ध्वजारोहण
बताया जा रहा है कि आज दोपहर 3:30 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का स्वागत भाषण होगा और करीब 4:30 बजे राष्ट्रीय अधिवेशन में नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा।
आज पेश होगा पहला प्रस्ताव
जेपी नड्डा के अध्यक्षीय भाषण के बाद प्रस्ताव 1 (विकसित भारत : मोदी की गारंटी) लाया जायेगा। वहीं, प्रस्ताव 2 (राम मंदिर) कल यानी रविवार को लाया जाएगा। कल साढ़े 12 बजे पीएम मोदी का समापन भाषण होगा। यह अधिवेशन भारत मंडपम में हो रहा है। शुक्रवार को नड्डा ने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।