राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो शातिर लुटेरे को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर कैट पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। विगत 20 तारीख को रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के रहने वाले ज्ञान चंद्र ने कैंट पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं।उनके लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ कैण्ट अंशिका वर्मा ने पूरे मामले की छानबीन के लिए रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी को लगाया हुआ था। उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे और उनकी टीम ने इस घटना का महज 24 घंटे में अनावरण करते हुए।घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से लूटी गई एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत उर्फ झीनक का एक पुराना अपराधी इतिहास है।पुलिस ने उसके साथी किशन कुमार को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस घटना का खुलासा करते हुए सीओ कैण्ट अंशिका वर्मा ने बताया कि घटना को देखते हुए।इसके जल्द और सफल आवरण के लिए रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी महेश कुमार चौबे और उनकी टीम को लगाया गया था।वही टीम ने कड़ी मेहनत और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का 24 घण्टे में सफल आवरण करते हुए।इसमें शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर।उनकी निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है।वही गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर–धनेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *