सोनभद्र केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यान्ह बारह बजे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 177 विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है,
इन परियोजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युतीकरण, सोलर पावर प्लांट, विद्यालयों में भवन निर्माण, विद्युत हाईमास्ट लाईट का अधिष्ठापन, सी0सी0 रोड, इण्टर लाकिंग सड़के, पुलियों का निर्माण कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जायेंगें, उन्होंने कहा कि जनपद को बेहतर सुविधाएं विस्थापन के साथ ही लोगों को शिक्षा के बढ़ावा देने और सर्विस सेक्टर के माध्यम से समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है तथा जनपद में हो रहे विकास से यहां की स्थिति भी सुधरेगी, सभी परियोजनाएं जिले में स्थापना होने की मान्यता दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष-2018 के बाद 112 जो अति पिछड़ जनपदों की सूची जारी की गयी है, जारी सूची में विकास के मामले में जनपद सोनभद्र लगातार 5वीं रैंक पर बना रहा, जनपद सोनभद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डेवलपमेन्ट करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उन चुनौतियों का सामना करते हुए जनपद में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के नेतृत्व में जनपद में विकास के कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहे हैं, इसके लिए मैं
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों की सराहना करता हूॅ, उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र को माॅडल डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित करने हेतु सभी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जायेगा और जनपद सोनभद्र को माॅडल डिस्ट्रिक्ट बनाया जायेगा, उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर मैं रहू या न रहॅूं लेकिन जनपद सोनभद्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहॅूगा और जनपद को विकास की ऊचाईयों से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा जनपद सोनभद्र को गोद लिया गया है
और मंत्री जी के निर्देशन में जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, कोरोना काल में आक्सीजन प्लांट की स्थापना आदि के साथ ही विभिन्न विकास के क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया जा रहा है