बरेली स्वास्थय विभाग की काली करतूत आई सामने बरेली में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह आए हैं तब से स्वास्थय विभाग की फिजा खराब हो गई है। कक्षा 8 फेल झोला छाप डॉक्टर अपना अस्पताल चला रहे हैं झोला छाप के माध्यम से सीएमओ को वित्तीय सहायता पहुंचाई जाती है।
मीरगंज में चल रहा पूरी तरह से अवैध अस्पताल जीवन हेल्थ केयर सेंटर बिलकुल सीएचसी के सामने जो कि पूरी तरह से फर्जी है 8 वी फेल तीन डॉक्टर मिलकर चला रहे हैं और मजे की बात तो ये है कि डॉक्टर के राउंड लगाने के लिए एक दूर का डॉक्टर जो की बीएएमएस है जिसे मरीज पहचान ना पाए ।
फर्जी अस्पताल में हू हल्ला हो जाता है कि अरे डॉक्टर साहब आ गए शांत हो जाओ। सूत्र बताते हैं के ऐसे अस्पताल से महीना की कमाई होती है। अगर इस अस्पताल की शिकायत की बात करें तो सीएमओ और नोडल अधिकारी सहित कई बार हो चुकी है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस तरह के फर्जी अस्पताल भारी पड़ रहे हैं रजिस्टर्ड अस्पतालों पर।
रिपोर्ट रूपेन्द्र कुमार