Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी! जानें अपने शहर में ईंधन के दाम

Petrol Diesel Price Today 17 February 2024: रोजाना सुबह 6 बजे प्राइवेट और सरकारी तेल कंपनी पेट्रोल और डीजल के नए दाम को जारी करती है। इस दौरान कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों का अपडेट करती है।

पेट्रोल-डीजल की की

मतों में साल 2022 के दौरान आखिरी बदलाव हुआ था। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया लेकिन वैट के कारण कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग हो जाती है। आइए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के अलावा अन्य शहरों में प्रति लीटर ईंधन की कीमत कितनी है, जानते हैं।

देश के चार महानगरों में ईंधन के नए दाम

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.24
कोलकाता  106.03 92.76
चेन्नई  102.74 94.66

All Cities Petrol Price in Hindi

 शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
नोएडा 96.65 89.76
गाजियाबाद 96.58 89.75
गुरुग्राम 97.18 90.05
लखनऊ 96.57 89.76
आगरा 96.63 89.57
मथुरा 96.35 89.61
मेरठ 96.31 89.64
जयपुर 108.48 93.69
प्रयागराज 97.17 90.64
वाराणसी 96.89 90.64
अयोध्या 97.03 90.22
कानपुर 96.71 90.13
पटना 107.24 94.32

How to Check Petrol and Diesel Price via SMS?

ऑयल कंपनी के फोन नंबर पर आप अपने शहर का पिन कोड एंटर करके अपने शहर में ईंधन के नए दाम देख सकते हैं। इसके लिए कुछ खास नहीं करना बस अपना मोबाइल फोन लें, उसमें मैसेज बॉक्स ओपन करें और तेल कंपनी का नंबर एंटर करने के बाद टेक्स्ट में शहर का पिन कोड के साथ RSP या HP लिखें ये दोनों अलग-अलग ईंधन कंपनी का कोड ही है।

  1. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का कोड लिखकर मैसेज भेज दें।
  2. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) को 9223112222 नंबर पर RSP और शहर का कोड लिखकर मैसेज भेज दें।
  3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) को HP और शहर का पिन कोड लिखकर मैसेज भेज दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *