नई दिल्ली भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ. सिंह को गुरुवार शाम एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने अपनी सारी रैलियां और मीटिंग्स को रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स पहुंच गई हैं. वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी है.
मनमोहन सिंह का उम्र संबंधी बीमारियों का चल रहा था इलाज, रात 9.51 बजे हुआ निधन
नई दिल्ली एम्स ने अपने बयान में कहा, ‘बेहद दुःख के साथ, हम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की सूचना देते हैं. 92 वर्ष के डॉ. सिंह का उम्र से संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक वह बेहोश हो गए. घर पर ही तुरंत उन्हें होश में लाने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद, उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के मृत्यु पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द
डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया और अगले दिन के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि- ‘भारत ने खोया अपना सबसे प्रतिष्ठित नेता’
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘भारत ने अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक, डॉ. मनमोहन सिंह जी को खो दिया है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर, वे एक सम्मानित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने सरकार में विभिन्न पदों पर सेवा दी, जिनमें वित्त मंत्री का पद भी शामिल था, और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी। संसद में उनके विचार भी बहुत प्रभावशाली होते थे. प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.
डॉ. मनमोहन सिंह जी और मेरे बीच तब नियमित बातचीत होती थी जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहराई से चर्चा करते थे। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा स्पष्ट दिखती थी. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शान्ति।