भाजपा विधायक पं.रत्नाकर मिश्रा जी ने अनुप्रिया पटेल की ऐतिहासिक जीत की अपील की

मिर्जापुर पहले मिर्जापुर में न तो मेडिकल कॉलेज था और न ही केंद्रीय विद्यालय। न तो इंजीनियरिंग कॉलेज था और न ही नर्सिंग कॉलेज। पिछले 10 सालों के दौरान मिर्जापुर की तस्वीर बदल गई है। आज यहां के युवाओं को अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी अन्य जनपद अथवा शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने विधानसभा नगर के बाजीराव कटरा में स्थित होटल राही इन में नगर पश्चिमी व मंडल, जोन के समन्वय बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वोट देने जाने से पहले एक बार 2014 से पहले और आज के मिर्जापुर की तुलना अवश्य कीजिए। मैंने सिर्फ और सिर्फ विकास को महत्व दिया है। आज जनपद में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है। केंद्रीय विद्यालय शुरू हो चुका है। विंध्य विश्वविद्यालय को स्वीकृति मिल चुकी है। इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है। 50 बेड का आयुष अस्पताल बन रहा है। डायलिसिस सेंटर खुल चुका है। चुनार, भटौली, बेलवन, भटौली में पुल बन चुके हैं। पासपोर्ट कार्यालय खुल चुका है। आम घाट का पुल, कैलहट का पुल, गैपुरा का ओवर ब्रिज, निर्यात सुविधा केंद्र सहित अनेक बड़ी परियोजनाएं आ चुकी हैं। शास्त्री पुल के समानांतर विध्यांचल में 1700 करोड़ की लागत से छह लेन के पुल और बाइपास का शिलान्यास हो चुका है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *